Physics Class 10 Chapter 5 Notes in Hindi : PHYSICS CLASS 10TH CHAPTER 5 NOTES IN HINDI ऊर्जा का स्रोत (Source of Energy) class 10 chapter 5 notes in Hindi NCERT notes class 10th chapter 5 class 10 physics chapter 5 notes in Hindi PHYSICS CLASS 10TH CHAPTER 5 NOTES IN HINDI physics class 10 chapter 5 pdf 10th class notes class 10 science notes chapter 5 class 10 physics chapter 5 10 science notes in hindi pdf
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
हम आपके लिए इस chapter ऊर्जा का स्रोत(Source of Energy) में कम समय में परिक्षा की तैयारी करने के लिए शाँट नोट्स लाए है। जिनसे आप अपनी परिक्षा की तैयारी कम से कम समय में कर पायेंगे । इस पोस्ट में हमने इस chapter का हरेक point को आसान भाषा में cover कियें है जो आप कभी नहीं भुल पाएंगे ।
ऊर्जा क्या है(What is Energy)
कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं ऊर्जा के विभिन्न स्रोत जैसे पौधा हवा जल कोयला पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस गोबर गैस ऊर्जा का स्रोत है ऊर्जा का मुख्य स्रोत सुर्य होता है।
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
ऊर्जा स्रोत के प्रकार
नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत –वैसा ऊर्जा स्रोत जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता है नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहलाता है जैसे सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा भूतापीय ऊर्जा
अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत –वैसा उर्जा स्रोत जो समाप्त हो अर्थात जिसे एक बार उपयोग करने के बाद पुनः उपयोग में नहीं लाया जा सकता है अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहलाता है जैसे कोयला तेल प्राकृतिक गैस
परंपरागत ऊर्जा स्रोत –ऊर्जा स्रोत जिनका उपयोग व्यापक तौर पर किया जाता है परंपरागत ऊर्जा स्रोत कहलाता है जैसे जीवाश्म ईंधन पवन तथ ऊर्जा इत्यादि
गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत –वैसा उर्जा स्रोत जिसका उपयोग व्यापक तौर पर नहीं किया जा सकता गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत कहलाता है जैसे सौर ऊर्जा तरंग ऊर्जा तापीय ऊर्जा इत्यादि
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
जीवाश्म इंधन
पेड़ पौधे एवं जंतुओं के अवशेष करोड़ों वर्षों तक पृथ्वी के अंदर दबकर ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अधिक ताप एवं दाब के कारण जिस इंधन में परिवर्तन हो जाता है जीवाश्म ईंधन का लाता है जैसे कोयला पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस
कोयला (Coal)
यह एक ऐसा जीवाश्म ईंधन है जो मुक्त कार्बन तथा कार्बन के जटिल यौगिकों का मिश्रण है इसमें कार्बन के अतिरिक्त ऑक्सीजन नाइट्रोजन एवं गंधक भी उपस्थित है भारतवर्ष में कोयला का भंडार विशेष रूप से झारखंड के झरिया एवं पश्चिम बंगाल के रानीगंज में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
कोयला के प्रकार
पीट कोयला –यह न्यूनतम कोटि का कोयला है इसमें केवल 60% कार्बन उपस्थित रहता है इसका उपयोग खाना बनाने में किया जाता है
लिग्नाइट –यह निम्न तर कोयला है इसमें लगभग 67% कार्बन उपस्थित रहता है
बिटुमिनस –इसमें लगभग 70-80% कार्बन उपस्थित रहता है
एंथ्रासाइट –यह उत्तम कोटि का कोयला है इसमें लगभग 96% कार्बन उपस्थित रहता है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
कोयला का उपयोग
इसका उपयोग खाना बनाने तथा पानी को गर्म करने में किया जाता है इसका उपयोग तापीय विद्युत संयंत्र में विद्युत उत्पन्न करने के लिए किया जाता है इसका उपयोग अन्य रासायनिक उद्योगों में भी किया जाता है इसका उपयोग प्रमुख सोना या अन्य धातु को गलाने में किया जाता है
पेट्रोलियम
पेट्रोलियम ग्रीक शब्द petra तथा oleum से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ चट्टान का तेल है अर्थात पेट्रोलियम गाढ़ा चिपचिपा गहरे काले या भूरे रंग का गंध युक्त अति ज्वलनशील तेलीय द्रव है
पेट्रोलियम का शोधन
वह विधि जिसमें कच्चे तेल को शुद्ध करने में किया जाता है पेट्रोलियम का शोधन कहलाता है भारत में पेट्रोलियम का शोधन आसाम के डिगबोई बिहार के बरौनी बंगाल के हल्दिया तथा गुजरात के कोइरी में किया जाता है पेट्रोलियम गैस इथेन ब्युटेन तथा प्रोपेन का बना होता है पेट्रोलियम गैस का मुख्य अवयव ब्यूटेन है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
द्रवित पेट्रोलियम गैस (L.P.G)
वह पेट्रोलियम गैस जिसे अभाव के अधीन द्रवित किया जाता है द्रवित पेट्रोलियम गैस कहलाता है द्रवित पेट्रोलियम गैस का मुख्य अव्यय ब्यूटेन है प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव मिथेन है वास्तव में प्राकृतिक गैस मेथेन एथेन तथा प्रोपेन गैसों का मिश्रण होता है
संपीड़ित प्राकृतिक गैस (C.N.G)
उच्च दाब पर प्राकृतिक गैस को द्रव के रूप में संग्रहित किया जाता है उसे संपीड़ित प्राकृतिक गैस कहते हैं
जैवमास (Biogas)
पेड़ पौधे तथा जानवरों के शरीर में निहित जैव पदार्थों को जैवमास कहते हैं बायोगैस का मुख्य अवयव मीथेन है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
चारकोल
जब लकड़ी को सीमित वायु की उपस्थिति में जलाया जाता है तो उसमें उपस्थित जल एवं वाष्पशील पदार्थ बाहर निकल आते हैं तथा गहरे काले रंग का अवशेष बचता है जिसे चारकोल( लकड़ी का कोयला) कहते हैं
लकड़ी की तुलना में चारकोल एक अच्छा इंधन माना जाता है क्यों ?
क्योंकि लकड़ी मात्र 17 किलो पर ग्राम ऊर्जा प्रदान करती है तथा चारकोल जलने के बाद बहुत ही कम धुँआ तथा बिना ज्वाला के जलता है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
पवन
तीव्र गति से बहती हुई हवा को पवन कहते हैं
पवन चक्की
ऐसा युक्ति जो पवन ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करता है पवन चक्की कहलाता है डेनमार्क को पवनों का देश कहा जाता है
सोलर कुकर
यह एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा सूर्य से सौर ऊर्जा प्राप्त करके उसे उष्मा ऊर्जा में बदल कर खाना बनाया जाता है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
नाभिकीय अभिक्रिया
परमाणु के नाभिक में होने वाली अभिक्रिया नाभिकीय अभिक्रिया कहलाती है इसकी खोज रदरफोर्ड ने 1919 ईस्वी में किया
नाभिकीय संलयन
ऐसी नाभिकीय अभिक्रिया जिसके फलस्वरूप दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी तथा एक स्थाई नाभिक का निर्माण करते हैं नाभिकीय संलयन कहलाता हैं
नाभिकीय विखंडन
वैसी नाभिकीय अभिक्रिया जिसके फलस्वरूप एक भारी एवं अस्थाई नाभिक विखंडित हो कर दो हल्के एवं अस्थाई नाभिको में परिवर्तित हो जाता है तथा ऊर्जा की एक राशि मुक्त होती है नाभिकीय विखंडन कहलाती है
नाभिकीय संलयन एवं नाभिकीय विखंडन में अंतर
नाभिकीय संलयन – इसमें दो हल्के नाभिक परस्पर संलयीत होकर एक भारी नाभिक का निर्माण करते हैं नाभिकीय संलयन अत्यधिक ताप पर संपन्न होता है यह श्रृंखला अभिक्रिया नहीं है इसमें मात्र लेने वाले कण का वेग अति उच्च होता है
नाभिकीय विखंडन –इसमें एक भारी नाभिक टूट कर दो हल्के नाभिको में परिवर्तित हो जाते हैं यह क्रिया ताप से स्वतंत्र होती है यह एक श्रृंखला अभिक्रिया है यह क्रिया मंद वेग वाले न्यूट्रॉन द्वारा कराया जाता है।
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
परमाणु रिएक्टर या नाभिकीय रिएक्टर
वह संयंत्र जिसमें नाभिकीय ऊर्जा को उष्मा ऊर्जा में परिवर्तित करके विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है परमाणु रिएक्टर कहलाता है
कर्दम
गोबर तथा जल के गाढ़ा घोल को कर्दम कहते हैं
ऊर्जा के उत्तम स्रोत
वह स्रोत जो प्रति इकाई द्रव्यमान अधिक कार्य करें सरलता से उपलब्ध हो यह सस्ता हो इसका भंडारण एवं परिवहन आसानी से किया जा सके
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
उत्तम ईंधन किसे कहते हैं
जिसका अक्रिय मान उच्च हो जो सस्ता एवं सुगमता से उपलब्ध हो जिसे प्रज्वलन ताप की प्राप्ति हो जो जलने के बाद कम धुंआ तथा अधिक ऊष्मा उत्पन्न करें
शीतक या प्रशीतक
रिएक्टर में प्रयुक्त ऐसा पदार्थ जो नाभिकीय विखंडन के दौरान उत्पन्न उष्मीय ऊर्जा को अवशोषित कर रिएक्टर से बाहर ले जाता है शीतक या प्रशीतक कहलाता है प्रशीतक के रूप में सोडियम और पोटेशियम मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है
परिरक्षण
करीब 8 फीट मोटे RCC(Rode cement concrete)का बना वैसा सुरक्षात्मक आवरण जो रिएक्टर से किसी भी घातक रिसाव को रोकता है परिरक्षण कहलाता है
Physics class 10th chapter 5 notes in Hindi
हरित गृह प्रभाव
कांच का बना वैसा घर जो कम तरंगदैर्ध्य वाले अवरक प्रकाश को स्वयं से गमन करने देता है किंतु अधिक तरंगदैर्ध्य के अवरक प्रकाश को गुजरने नहीं देता है जिससे अंदर का भाग गर्म हो जाता है इसे हरित गृह प्रभाव कहते हैं
ऊर्जा संकट
ऊर्जा संसाधनों के अनियंत्रित और और नियोजित ढंग से खर्च करने पर भविष्य में उसके खत्म होने की होने से उत्पन्न समस्या ऊर्जा संकट कहलाता है फलतः हमें ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों पर अपनी निर्भरता को कम करते हुए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए |
Also Read
Physics Class 10 Chapter 1 Notes in Hindi
PHYSICS CLASS 10 CHAPTER 2 NOTES IN HINDI